logo

बाजपुर में 7.37 स्मैक व नकदी के साथ युवक गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

बाजपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लाखों की नकदी और 7.37 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पकड़े गए युवक के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि बाजपुर के ग्राम केशोवाला के समीप पुलिस द्वारा बीती रात चेकिंग की जा रही थी कि पुलिस को देखकर एक युवक ने भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने युवक का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। पुलिस को युवक के पास से 7.37 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर प्राप्त की गई 1लाख 3 हजार रुपए की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस को युवक के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक जुबेर अख्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि युवक के पास से प्राप्त हुए मोबाइल फोन की जांच की जा रही है जिसके आधार पर युवक के संपर्क में आए लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp