सीमित संसाधनों के बावजूद और प्रियंका ने कड़ी मेहनत व लगन के बल पर यह मुकाम हासिल कर जनपद के साथ ही पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर जनपद के रंग कर्मियों में खुशी की लहर है।
प्रियंका भारती ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा क्वीटी के ही स्कूल से ग्रहण की इसके बाद लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से बीएससी की पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने पिथौरागढ़ की अग्रणी अभिनय नाट्य मंच अनाम से नाटक की शैली को अलग अलग नाटकों में अपना भूमिका निभाते हुए अभिनय कर सीखा, इसके बाद प्रियंका ने अपनी नर्सिंग की डिग्री हासिल की उसी के साथ अपने व्यस्तम समय में से समय निकाल कर देहरादून के प्रसिद्ध एकलव्य थियेटर देहरादून से बारीकियाँ सीखती रही प्रियंका की मेहनत ने रंगमंच में उनकी अलग पहचान बनाई है। प्रियंका की माँ श्रीमती कृष्णा अनुरागी पिथौरागढ़ के टोटा नौला विधालय में कार्यरत है और भाई राहुल अनुरागी है,स्वर्गीय एम एस अनुरागी पिता है ,उनके बाद माँ ने ही दोनों बच्चो को अच्छी शिक्षा दी जिसका परिणाम आज देश के सामने मिसाल बना है।
प्रियंका ने इस सब का श्रेय ईश्वर, अपनी माँ व भाई के अलावा एकलव्य थियेटर देहरादून, अभिनय नाट्य मंच अनाम, अखिलेश नारायण, रोहित पुनेरा, पर्वतारोही मनीष कसनियाल, आशुतोष जोशी, दी पॉली किड्स आमवाला देहरादून,प्रीति,सूरज,आरती सलोनी,प्रियंका,योगेश,ऋषव,हेमलता,संजय,मयंक,परमजीत, हिमांशु कोटनाला व अपने गुरुजनों को दिया है। रंगकर्मी व फिल्म कलाकार एहशान बक्स, संगीत नाट्य अकेडेमी से सम्मानित रंगकर्मी ललित पोखरिया, रंगकर्मी व डायरेक्टर आलोक चटर्जी ने प्रियंका को एनएसडी में चयनित होने पर बधाई दी है।