logo

पहाड़ी से फिसलकर नदी में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत

खबर शेयर करें -

रिश्तेदार के घर समारोह में शामिल होने आए युवक की हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शोक में डूब गए हैं।

चंपावत जिले के चल्थी क्षेत्र के गांव दुधौरी में एक व्यक्ति पहाड़ी से गिर कर लधिया नदी में गिर गया और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक बुड़म का रहने वाला था और वह अपने रिश्तेदार के घर शादी में गया था।

बुड़म से अपने रिश्तेदार की शादी में शिरकत करने के लिए अर्जुन सिंह 40 साल पुत्र पान सिंह दुधौरी गांव गया था। ग्राम प्रधान दीवान सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल को वापस अपने गांव बुड़म जाते वक्त अर्जुन का पहाड़ी से पांव फिसल गया और वह नीचे लधिया नदी में गिर गया। मौके पर ही अर्जुन की मौत हो गई। चल्थी पुलिस चौकी के प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए चम्पावत भेज दिया है।

Ad Ad Ad
Ad
Share on whatsapp