हल्द्वानी के पंचक्की चौराहे में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही आनन-फानन में फोर्स मौके पर पहुंची गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घायल युवक चंपावत जिले का रहने वाला है और घटना हल्द्वानी कोतवाली के भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में रहता है। बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम बिशन सिंह बिष्ट है युवक के भाई का आरोप है कि एएमए रेस्टोरेंट्स स्वामी संजय बिष्ट ने गोली मारकर उनके भाई को घायल किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है देर रात हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।