logo

भाई की जगह वन दरोगा भर्ती परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार, नकल विरोधी कानून के तहत पहला मुकदमा हुआ दर्ज

खबर शेयर करें -

UKSSC द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा में एक युवक अपने भाई राहुल सैनी के स्थान पर परीक्षा केन्द्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में परीक्षा देने पहुंचा था। लेकिन एडमिट कार्ड और भरे गए फॉर्म की जांच करने पर युवक पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश में नकल विरोधी कानून बनने के बाद पहला मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया है। पुलिस बताया कि एडमिट कार्ड और भरे गए फॉर्म में संदिग्ध पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा बीते दिन कोतवाली ज्वालापुर में परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में आयोजित की जा रही थी। परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी के पास अंकित सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम-फरकपुर डाडा पट्टी पोस्ट हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अनुक्रमांक-13 14 83 1156 का एडमिट कार्ड था। परीक्षा केंद्र पर आए इस युवक के एडमिट कार्ड का मिलान परीक्षा उपस्थिति पंजिका व केंद्र सूची से करने पर उपरोक्त अनुक्रमांक पर परीक्षार्थी का नाम राहुल सैनी अंकित पाया गया।

परीक्षा समाप्ति के बाद आयोग प्रतिनिधि पंकज व केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चौहान की जांच में इस बात का पता चला कि युवक द्वारा गैर कानूनी रूप से परीक्षा का प्रश्न पत्र प्राप्त कर भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हल किया है। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवक से मामले में पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp