logo

योग दिवस की तैयारियों को लेकर योगाभ्यास शिविर का हुवा शुभारंभ

खबर शेयर करें -

अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 15 से 21 जून के अंतर्गत बुधवार को आयुर्वेदिक विभाग के तत्वाधान में प्रात: 07.00 बजे से 08.00 बजे तक बागनाथ मंदिर सरयू घाट में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। योग सत्र का जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। योग सत्र में सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ही नेहरू युवा केंद्र, एन.सी.सी, पंतजलि सेवा समिति, खिलाडियों व स्थानीय जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। योगाभ्यास के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा सभी को गंगा स्वच्छता शपथ भी दिलाई गयी। प्रात: योग सत्र में पंतजलि सेवा समिति के केवलानंद जोशी, दीप चन्द्र जोशी व आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक जशवंत द्वारा योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, ग्रीह चालासन, मंडूकासन, शसकासन, पाद हस्तासन, अर्द्ध उस्टासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, ब्रजासन, मकरासन, भुजंगासन, पवन मुक्तासन, हास्यासन सहित कलाप भांति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायामों की क्रियायें भी करायी गयी। योगा सत्र को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि योगा एक बी ऑफ लाईफ एवं सांइस बैग्ड़ मैथोलॉजी हैं। उन्होंने सभी लोंगो से अपने जीवन शैली में योग को अपनाकर स्वस्थ रहने की अपील की।

उन्होंने बताया कि योग सप्ताह के अंतर्गत वर्षा की संभावना के दृष्टिगत गुरूवार से योगाभ्यास खेल विभाग के इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा तथा 20 जून को रन फॉर योगा का आयोजन प्रात: 06.30 बजे से नुमाईश खेत मैदान से किया जायेगा, रन फॉर योगा विकास भवन सड़क, बाजार से होते हुए डिग्री कॉलेज में समापन होगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को वृहद योगा कार्यक्रम जनपद के 5 विभिन्न स्थानों, जनपद मुख्यालय के नुमाईश खेत, कौसानी अनासक्ति आश्रम, सिरकोट, बैजनाथ तथा विकास खंड सभागार कपकोट में आयोजित कियें जायेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में योगाभ्यास में प्रतिभाग कर लाभ उठायें। योगाभ्यास सत्र में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, जिला आयुवेर्दिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र गुप्ता, डॉ0 कमेन्द्र सक्सेना, डॉ0 ऐजल पटेल, दीप जोशी, रमेश जोशी, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, जल संस्थान डीएस देवड़ी, तहसीलदार दीपिका आर्या सहित अनेक अधिकारी व जनता मौजूद थी।

Leave a Comment

Share on whatsapp