logo

उत्तरायणी मेले में पहली बार हुए दंगल में उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने मारी बाजी, विभिन्न राज्यों के 24 पहलवानों ने दिखाया था दमखम।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने कुश्ती में बाजी मारकर ट्राफी के साथ ही 25 हजार का नकद पुरूस्कार अपने नाम किया व दर्शकों की वाहवाही लूटी। उत्तरायणी मेले में पहली बार कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। द्वितीय समापन दिवस में 12 मैच खेले गए जिसमें यू.पी., राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब,दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, मध्यप्रदेश व नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।

आज 12 मैच खेले गए जिसमे 24 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल का कुश्ती मैच उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा व राहुल मध्यप्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें राजू थापा ने राहुल का पटखनी दी, व फाइनल में प्रवेश किया, इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल शंकर थापा नेपाल व बख्तावर पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें बख्तावर विजय रहे। रोमांचक फाइनल मैच उत्तराखंड के राजू थापा व पंजाब के पहलवान बख्तावर के बीच खेला गया, जिसमें राजू पहलवान ने पंजाब के पहलवान को पटखनी देकर खिलाब अपने नाम किया।  

द्वितीय दिवस में खेले गए मैच में भगत काशीपुर व ज्वाला सिंह राजस्थान के बीच खेला गया, जिसमें भगत ने विजय प्राप्त की, इसी तरह पहलवान मनोज बनारस व सचिन सहारनपुर के बीच खेला गया, जिसमें सचिन विजय रहे। हर्ष शर्मा देहरादून व सुधीर मध्यप्रदेश, रोहित व सुदामादास बाबा अयोध्यया, शंकर थापा नेपाल व कालू राजस्थान, मंजित दिल्ली व मोहित हरियाणा, बाबा अयोध्यया व शंकर थापा के बीच कुश्ती मैच हुए, जबकि पहलवान रोहित दिल्ली व मंजित हरियाणा के बीच कुश्ती मैच हुआ जो बराबरी पर रहा।

अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, प्रायोजक दलीप खेतवाल ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी के साथ ही नकद 25 व 11 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया, तथा प्रतिभागी पहलवानो को ट्राफी दी गयी। 

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन अपने आप में सराहनी प्रयास है। जनता की भीड व प्रोत्साहन को देखते हुए आगे भी इस प्रकार के खेल आयोजन किए जाएंगे ताकि हमारे जनपद व प्रदेश में भी कुश्ती का प्रचलन बढे व युवाओं को इस खेल के प्रति रूझान बढे व युवा पढाई के साथ ही खेलों के ओर रूख करें। अध्यक्ष नगर पालिका सुरेस खेतवाल ने सौहार्दपूर्ण कुश्ती के लिए सभी पहलवानों व जनता का आभार व्यक्त किया। 

Leave a Comment

Share on whatsapp