logo

लकड़ी तस्करो ने वन कर्मियों की पिटाई कर, लकड़ी से भरी ट्रॉली लूटी

खबर शेयर करें -

रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के ज्वाला वन बीट में लकड़ी तस्करों ने वन निगम कर्मचारियों के अलावा निगम ठेकेदार के साथ एवं तराई पश्चिमी वन विभाग के वीट वाचर के साथ मारपीट की।साथ ही लकड़ी तस्कर लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली जबरन लूट कर ले गए वन निगम एवं वन विभाग के कर्मचारियों के साथ हुई इस दुस्साहसिक घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। वही वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने आए एक लकड़ी तस्कर की बंदूक वन कर्मियों ने छीन कर पुलिस के हवाले कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय स्टार्टअप बूटकैंप का हुआ आयोजन

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि लकड़ी तस्करों द्वारा इस क्षेत्र में शनिवार को भी इसी प्रकार की घटना की गई। जब वन निगम कर्मचारी लौट में कटी लकड़ी को लेने वाहनों से जा रहे थे तो तस्करों द्वारा रास्ते में कीलें लगा दी गई थी। इससे कई वाहनों के टायर में पंचर हो गए थे। कल की रात फिर से लकड़ी तस्करों ने वन निगम व वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में विभाग का एक कर्मचारी चोटिल हुआ है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया लोनिवि का औचक निरीक्षण, जगह - जगह गंदगी देख जताई नाराजगी, अधिकारियों को लगाई फटकार

डीएफओ ने बताया कि पूर्व में भी विभाग द्वारा पुलिस को दो अलग-अलग तहरीर सौंपी गई थी। डीएफओ ने बताया कि वन विभाग द्वारा तो इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है, लेकिन वन निगम द्वारा अभी तक आरोपियों के खिलाफ ना तो कोई तहरीर दी गई है और ना ही कोई कार्रवाई की गई है। इससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में वन निगम के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने के साथ ही मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Comment

Share on whatsapp