logo

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से महिला उपनिरीक्षक की हुई मौत,सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा।

खबर शेयर करें -

प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तराखंड पुलिस के लिए आज दुखद भरा दिन रहा। चंपावत में आज बनबसा थाने में नियुक्त महिला उपनिरीक्षक विजय लक्ष्मी थाने के गेट पर ही एक ट्रक की चपेट में आ गयी और गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था मे उन्हें तुरंत अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा उपचार हेतु टनकपुर चिकित्सालय ले जाया गया। और उनकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। वारदात की पूरी घटना बनबसा थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी है।

आज बनबसा थाने में तैनात एसआई विशेष विजय लक्ष्मी दोपहर बाद ड्यूटी समाप्त कर अपने घर जा रही थीं की अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर बनबसा थाने के सरकारी वाहन पार्किंग में खड़े पुलिस के सरकारी वाहन और स्टाफ के वाहनों से जा टकराया। ट्रक की चपेट में आने से विजय लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई। सहकर्मियों द्वारा विजय लक्ष्मी को उपचार के लिए टनकपुर लाया गया। अस्पताल में डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा वाहन चालक और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp