कपकोट। तहसील के दूरस्थ गांव हामटीकापड़ी गांव की एक विवाहिता की चट्टान से गिरकर मौत हो गई। वह जानवरों के लिए चारा लेने पास के जंगल में गई थी। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। इसके बाद जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
कपकोट पुलिस के अनुसार हामटी कापड़ी निवासी 43 साल की तारा देवी पत्नी हर सिंह बुधवार की शाम साथी महिला के साथ जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। इसी दौरान वह असंतुलित होकर चट्टान से खाई में गिर गई। पत्थर से उसके सिर पर चोट लग गई। साथ में गई अन्य महिलाओं ने घटना की सूचना गांव वालों को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। पहले पंचनामा भरा तथा उसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।