रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से युवक ने रक्तदान कर की मरीज की मदद।
जिला अस्पताल में उपचार करा रहे मरीज को बी निगेटिव रक्त की कमी होने पर युवक मदद को आगे आया और एक यूनिट रक्तदान कर इलाज में मदद की। रेयर ग्रुप होने के कारण मरीज को खून मिलने में परेशानी हो रही थी। युवक की सही समय पर की गई मदद पर मरीज और उनके परिजनों ने आभार जताया है। जिला अस्पताल में गरुड़ की बसंती देवी का उपचार चल रहा है। उनके शरीर में रक्त की कमी को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल खून चढ़ाने की बात कही। बी निगेटिव ब्लड ग्रुप होने के कारण मरीज के परिजनों को रक्त मिलने में दिक्कत हो रही थी। रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया पर अपील की। जिसे देखकर खजान टंगड़िया ने वर्मा से संपर्क किया और उनके मित्र मोहित रौतेला का रक्त बी निगेटिव होने और उनके रक्तदान की बात बताई। रेडक्रॉस की मदद से उन्होंने ब्लड बैंक जाकर एक यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर रेडक्रॉस के सदस्य विक्रम भाकुनी भी मौजूद रहे।