logo

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षा नियंत्रक की तैनाती होने जल्द खुलगा 4200 पदो पर भर्तियों का रास्ता।

खबर शेयर करें -

प्रदेश में सरकारी नौकरी का आस लगाए बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं आयोग ने 894 पद पर फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती, 520 पदों पर पटवारी लेखपाल की भर्ती, 1521 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, 272 पदों पर सब इंस्पेक्टर की भर्ती, 200 पदों पर लैब असिस्टेंट की भर्ती, 662 पदों पर सहायक लेखाकार की भर्ती, 76 पदों पर उत्तराखंड जेई की भर्ती और 100 पदों पर गन्ना पर्यवेक्षक की भर्ती पर रोक लगा दी थी। अब इन सभी भर्तियों की परीक्षा जल्द होने के आसार हैं।

हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में परीक्षा नियंत्रक ना होने का हवाला देते हुए आठ भर्तियों की परीक्षा पर रोक लगा दी थी। अच्छी खबर यह है कि अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को नया परीक्षा नियंत्रक मिल गया है लिहाजा 4200 पदों पर होने वाली भर्ती का भी रास्ता खुल गया है।

आयोग में 8 महीने पहले से परीक्षा नियंत्रक की कुर्सी खाली थी इस्तीफा देने से पहले यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष एस राजू ने आगामी 8 भर्तियों की परीक्षाओं पर रोक लगाई जाने का पत्र शासन को भेज दिया था। पत्र में यह कहा गया था कि जब तक आयोग में परीक्षा नियंत्रक की तैनाती नहीं हो जाती तब तक भर्ती परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। कल शासन ने आयोग के लिए नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया है। लिहाजा अब जल्द इन सभी भर्तियों की परीक्षाएं होने के आसार हैं।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp