logo

जंगली सुअर ने किया महिला पर हमला,हायर सेंटर हुई रेफर

खबर शेयर करें -

दुग नाकुरी तहसील के पड़ाई गांव की एक महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। साथ में गई अन्य महिलाओं के हो हल्ला करने पर सुअर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से महिला को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

ग्राम प्रधान कमला देवी ने बताया कि उनके गांव की दीपा देवी पत्नी सुरेश सिंह गांव की महिलाओं के साथ जंगल घास काटने गई थी। भाटगाड़ गधेरे में जंगली सुअर ने उस पर हमला कर दिया। साथ में गई महिलाओं के हो हल्ला करने पर सुअर जंगल की ओर भाग गया। इस हमले में महिला के हाथ, मुंह तथा गर्दन में गंभीर चोट आई है। परिवार के सदस्यों के सहयोग से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है। ग्राम प्रधान ने वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय धरमघर को सूचना देकर महिला के इलाज के लिए धनराशि देने की मांग की है। विभाग का कहना है कि जांच के बाद पीड़िता को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp