उत्तराखंड में 2 साल के बाद धीरे-धीरे कोरोनावायरस के मामले कम आने शुरू हुए थे। ऐसे में जहां आमजन को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद थी वही कोरोना का एक नया वैरियंट सामने आने से आमजन में फिर से डर का माहौल बन गया है। जिसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी चिंता जाहिर की है। आपको बता दें कोरोनावायरस का एक नया म्युटेंट वैरीअंट xe ओमीक्रोम के सब वैरीअंट b.a. 2 से करीब 10% ज्यादा संक्रामक हो सकता है। कोरोना को लेकर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि ba 2 की तुलना में इसकी कम्युनिटी ग्रोथ रेट 10% ज्यादा होने के संकेत मिले हैं। इसकी पुष्टि के लिए आंकड़ों की आवश्यकता है डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ba 2 सब वेरिएंट अब दुनियाभर के लिए सबसे बड़ी चिंता बन चुका है। जिसके सीक्वेंस्ड मामलों की संख्या लगभग 86 फ़ीसदी है। xe स्ट्रेन का पहली बार यूके में 19 जनवरी को पता चला था तब से 600 से ज्यादा xe मामलों की पुष्टि हो चुकी है। Who ने रिपोर्ट में कहा कि वह xe जैसे रिकाम्बिनेट वेरिएंट से होने वाले खतरों को लगातार मॉनिटर करता रहेगा और इससे जुड़े साक्ष्य सामने आते रहेंगे। xe के अलावा who एक अन्य रिकाम्बिनेट वेरिएंट xd पर भी नजर रख रहा है। जो की डेल्टा और ओमिक्रोन का एक हाईब्रिड है। इसके ज्यादातर मामले फ्रांस और डेनमार्क और बेल्जियम में पाए गए हैं
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-BridalMakeup-Neelam.jpeg)
![](https://khabaruttarakhandlive.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GSISolar.png)