logo

विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्या कहा बसंत कुमार ने ? कांग्रेस से भी किया यह अनुरोध।

खबर शेयर करें -

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि वह बागेश्वर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अनुरोध किया कि वह अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं करें। साथ ही कहा की परिवारवाद के चलते जिले का विकास अवरुद्ध हो रहा है।

आज स्थानीय एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बसंत कुमार ने कहा कि 2022 के चुनाव में उन्हें 16 हजार से अधिक मत मिले चुनाव के 1 वर्ष के अंतराल में उनके पिता का निधन हो गया और उनकी इच्छा थी कि वह बागेश्वर की जनता की सेवा करें। उन्होंने कहा की जिले के विकास के लिए वह एक अच्छे जनप्रतिनिधि कि यहां शक्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनकी माता भी बीमार है और वह विपरीत परिस्थितिया होने के बाद भी उप चुनाव लड़ रहे हैं। उनके द्वारा कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर चुनाव लड़ने के लिए जनता से पहले राय सुमारी भी की थी जनता चाहती है कि वह चुनाव लड़े। परिवारवाद राजनीति में होना दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अगर इस बात को समझते हैं तो वह आगामी उपचुनाव में मेरे लिए सीट छोड़ दें हालांकि उन्होंने कहा कि केवल अनुरोध कर सकते हैं लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस को ही करना है। कुमार ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चंदन दास का निधन होना दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का चयन सहानुभूति के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर किया जाना चाहिए।

Leave a Comment

Share on whatsapp