पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार वारंटो की शत-प्रतिशत तामील हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है l उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 27.08.2022 को थाना बैजनाथ पुलिस द्वारा मान0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ बागेश्वर द्वारा जारी वारंट में अभियुक्त रणबीर पुत्र हेत राम निवासी ग्राम नगलाबस्ती थाना कुर्रा जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश सम्बन्धित वाद संख्या- 108/20 धारा 420/120बी आईपीसी व 60 आबकारी अधिनियम को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ के समक्ष पेश किया गया,
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1.HCP चन्द्र प्रकाश बवाड़ी
2.c कपिल भाकुनी