राज्य चुनाव आयोग का मतददाता जागरूकता रथ रविवार को जिले में पहुंचा। यहां उन्होंने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान चुनाव से जुड़े साहित्य के अलावा बैनर और बोस्टर वितरित किए। 18 साल पूरे कर चुके नये मतदाताओं से अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने तथा हेल्पलाइ नंबर की जानकारी दी।
स्वीप के तहत विकल्प व साथी के तत्वावधान में आई टीम ने बागेश्वर नगर, गरुड़ तथा कौसानी में नुक्कड़ नाटक के माध्मय से मजबूत लोकतंत्र का मंत्र दिया। उन्होंने नये मतदाताओं से अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने, नामों में आ रही त्रृटि दूर करने का कहा। इसके लिए भरे जाने वाले फॉर्म आदि की जानकारी दी। हेल्पलाइन के अलावा बीएलओ के माध्मय से दूर की जाने वाली समस्या से भी अवगत कराया।
उन्होंने गो रजिस्टर वोटर हेल्पलाइन एप, नो वोटर टू बी लेफ्ट बीहाइंड, आओ वोटर बनें हम, मजबूत लोकतंत्र, सबकी भागीदारी, आई विल रजिस्टर इनवो इन वोटर लिस्ट एंड आई विल वोट, नो वोटर टू बी लेफ्ट बीहाइंड, 1950 टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बागेश्वर के एसडीएम हरिगिरी गोस्वामी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप हरीश दफौटी, चंद्र प्रकाश चंदोला, आलोक पांडेय, शंकर लाल टम्टा, उमेश जोशी आदि मौजूद रहे।