logo

रेडक्रॉस सोसायटी की पहल पर स्वयंसेवियों ने 4 यूनिट रक्तदान कर बचाई मरीजो की जान

खबर शेयर करें -

जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने आई महिला और थैलीस‌ीमिया से पीड़ित मरीज को रक्त की जरुरत पड़ने पर चार युवाओं ने आगे आकर रक्तदान‌ किया। रेडक्रॉस सोसायटी की पहल पर युवाओं ने एक-एक यूनिट रक्त देकर दोनों के इलाज में मदद की। समय पर रक्त उपलब्ध होने पर मरीजों के परिजनों ने रक्तदाताओं और रेडक्रॉस का आभार जताया है।

जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने आई महिला पूजा को बी पॉजिटिव रक्त की जरुरत थी। रेडक्रॉस सोसायटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि सोशियल मीडिया व फोन से उनको जिला अस्पताल मे रक्त की जरूरत होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने रक्तदाताओं से सम्पर्क किया और चंद्रकांत टम्टा और दीपक परिहार ने तत्काल ब्लड बैंक जाकर रक्तदान किया। वहीं अमसरकोट निवासी थैलीस‌ीमिया से प‌ीड़ित नंदन राम को भी रक्त की जरुरत पड़ने पर जिला सचिव पांडेय की पहल पर संजय खेतवाल और मनोज लोहनी ने रक्तदान किया। उन्होंने सभी से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।

Leave a Comment

Share on whatsapp