पंगचौड़ा लोहारखेत के एक ग्रामीण ने अपनी पत्नी पर गांव में अनैतिक कार्य करने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उसने ग्रामीणों को साथ लेकर अपर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। महिला की जांच कराने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
महिला के पति के नेतृत्व में पंगचौड़ा के ग्रामीणों का शिष्टमंडल एडीएम चंद्र सिंह इमलाल से मिला। महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी उससे अलग रहकर गांव में अनैतिक कार्य कर रही है। वह क्षेत्र के लोगों और बच्चों को भी गलत कार्यों के लिए उकसा रही है। विगत दिनों उसका एक पुरुष के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है। कहा कि महिला की इन हरकतों से ग्रामीण बेहद परेशान हैं। कई बार लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह गाली-गलौज और मारपीट पर उतारु हो जाती है। लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती है, जिससे ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर महिला की हरकतों को रोका नहीं गया तो वह जल्द ही पूरे क्षेत्र का माहौल बिगाड़ देगी। उसके बहकावे में आने वाले बच्चों का भविष्य भी बर्बाद होगा। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से जल्द मामले का संज्ञान लेने और आरोपी महिला के खिलाफ कार्रावई करने को कहा।