बिनातोली-कुंझाली-मजकोट मोटर मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य से गुस्साए मजकोट के ग्रामीणों ने मजकोट पुल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने सड़क का कार्य पूरा न होने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इधर ग्राम प्रधान संगठन ने ग्रामीणों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया है।

मजकोट के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मदन मोहन गुसाई के नेतृत्व में मजकोट पुल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यहां आयोजित सभा में ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण के द्वितीय चरण के कार्य को पूरा करने की मांग को लेकर उन्होंने कई बार सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपे। इसके अलावा उन्होंने इसी माह छह दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा।

इसके अलावा तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन भी किया। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मजकोट गांव सांसद अजय टम्टा का गोद लिया गांव है लेकिन सांसद भी एक सड़क नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि धरने के बाद भी सड़क का काम पूरा नहीं हुआ तो वह विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।





