logo

पीआरडी जवान की मौत के खुलासे के लिए ग्रामीणों ने एनएच किया जाम

खबर शेयर करें -

कपकोट निवासी पीआरडी जवान खुशाल राम की मौत का खुलासा न होने से आक्रोशित परिजनों ने कपकोट पुल के पास एनएच जाम किया। मामले को गंभीरता से न लेने से नाराज परिजनों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। आगामी 25 दिन में आरोपी को गिरफ्तार न करने पर कलक्ट्रेट में आंदोलन की भी चेेतावनी दी।

पीआरडी जवान खुशाल का शव 16 फरवरी को तुपेड़ गांव के भगवती मंदिर के पास मिला था। जवान की हत्या की आशंका जता मृतक खुशाल के परिजनों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करा एसपी को भी ज्ञापन भेजा था। परिजनों ने पिछले महीने एसपी कार्यालय में दोबारा ज्ञापन देकर मामले का जल्द खुलासा न होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीआरडी जवान के परिजनों और क्षेत्रवासियों ने कपकोट पुल के पास एनएच पर धरना-प्रदर्शन कर सड़क जाम की। नारेबाजी कर धरना स्थल पर आए वहीं डटे रहे। प्रदर्शन के कारण नगर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट दलबल के साथ मौके पर आए और जाम खुलवाने का प्रयास किया। उन्होंने जवान के परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।

हालात संभालने के लिए एसडीएम मोनिका और सीओ शिवराज सिंह राणा भी मौके पर आए। अधिकारियों के काफी मान मनौवल के बाद विरोध कर रहे परिजनों और क्षेत्रवासियों ने धरना स्थगित किया। मृतक खुशाल के भाई प्रकाश तिरुवा, राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगर मामले का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो वह अनशन करेंगे। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष तारा सिंह कपकोटी, नीतू तिरुवा, पूजा देवी, दीपक गढि़या, राजेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp