logo

रिश्वत लेते महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

प्रदेश में शौचालय निर्माण के एवज में रिश्वत लेते हुए एक महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर के गदरपुर में एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम ने हेमचन्द्र पांडे के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गिरधरनगर तहसील गदरपुर कविता गुम्बर को शिकायत कर्ताओं के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की फाइल में हस्ताक्षर करने की एवज में प्रत्येक से दो-दो हजार रुपये कुल छह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आवास से रँगे हाथ गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस टीम ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम प्रधान को आज विशेष न्यायाधीश भ्र्ष्टाचार निवारण की अदालत में पेश किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp