भ्रष्टाचार्यों पर लगाम लगाने के लिए विजिलेंस टीम लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है आज भी टीम के द्वारा एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम ने आवास विकास परिषद सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय जसपुर जनपद ऊधमसिंहनगर के कर्मचारी को 10000 / रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार ।
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीसतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी के कार्यालय में शिकायती पत्र इस आशय से दिया कि उसके द्वारा अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू-खण्ड क्रय किया गया था, जिसके नामांतरण अपने कराने के लिए दिनांक 23.01.2024 को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्ति के बाद कार्यालय द्वारा बनाये गये उसके नामांतरण प्रमाण पत्र की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर रू0 10,000/- उत्कोच की मांग की गयी शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था ।
उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा जाँच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिंनाक 01.03.2024 को आरोपी मुकेश कुमार, सफाई कर्मचारी, सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय आवास विकास परिषद जसपुर ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से रु. 10,000/- (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों उक्त कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के किराये के आवास की तलाशी से रू. 3,91,200/- बरामद हुए । अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
निदेशक सतर्कता डॉ० वी० मरुगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी ।
सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हैल्पलाईन न0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 9456592300 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें।