logo

धोखाधड़ी के केस में विजिलेंस ने arto को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

विजिलेंस की टीम ने असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (arto) आनंद जायसवाल के खिलाफ साल 2017 में धारा 420, 467, 468, 471 और 409 IPC सहित 13 (1) read with 13 (2) act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में आज विजिलेंस की टीम ने ARTO आनंद जायसवाल को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2017 में विभागीय कार्रवाई के दौरान धोखाधड़ी का केस है। ARTO आनंद जायसवाल ऋषिकेश में तैनात थे। आरोप है कि ऋषिकेश में अपने कार्यकाल के दौरान ARTO आनंद जायसवाल गाड़ियों का एमवी एक्ट को तहत कार्रवाई कर सीज करते थे और फिर उनकी जुर्माने की राशि में घपलेबाजी करते थे।

ARTO आनंद जायसवाल जुर्माने की धनराशि विभागीय बुक में कम लिखते थे। जबकि जुर्माना कई गुना ज्यादा वसूला जाता था। इस मामले की भनक लगते ही उनको रंगे हाथ पकड़ा गया था। उसके बाद से ही विजिलेंस की विवेचना चल रही थी और कार्रवाई पूरी होते ही विजिलेंस ने ARTO आनंद जायसवाल को देहरादून परिवहन मुख्यालय से गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp