logo

सरयू पुल से सरयू नदी में युवक के कूदने का वीडियो हुआ वायरल।

खबर शेयर करें -

कल सरयू नदी में छलांग लगाने वाले युवक का आज भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम ने पगना तक युवक की खोजबीन की, लेकिन वह उफनती सरयू में कही भी नही मिला। पुलिस का कहना है कि युवक ने शराब के नशे में नदी में कूछ मारी थी। वहीं आज युवक के नदी में कूदने और तैरने का वीडियो वायरल हो रहा है। तैरते युवक कुछ दूरी पर जाकर गायब हो जाता है।

बनखोला में ट्रामा सेंटर के समीप रहने वाले 28 साल के युवक पवन उर्फ लारा पुत्र भगत राम ने सरयू नदी में बने झूलापुल से नदी में छलांग लगा दी थी। उफनती सरयू की लहरों में युवक को बहते कई लोगों ने देखा, लेकिन नदी में कूदकर उसे बचाने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सका। लेकिन वीडियो बनाने में हर कोई व्यस्त नजर आया। वीडियो में आस पास काफी लोग भी दिखाई दे रहे है। पर युवक को बचाने को भी आगे नहीं आया। वही कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि युवक ने शराब के नशे में नदी में कूद मारी थी। उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम ने नदी किनारे-किनारे बिलौना, पगना होते हुए सक्तेश्वर तक गई, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। उनका कहना है कि नदी में कूदने के कुछ देर बाद ही लगता है युवक की मृत्यु हो चुकी थी। युवक की तलाश के लिए आज भी रेस्क्यू अभियान चलाया गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp