logo

विहिप ने धार्मिक स्थल की पांचवी मंजिल के निर्माण पर जताई आपत्ति, किया जिलाधिकारी कार्यालय में प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

नगर के एक धार्मिक स्थल में चल रहे निर्माण कार्य के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पांचवी मंजिल का निर्माण कराए जाने पर सवाल उठाए और डीएम को ज्ञापन देकर तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की।

विहिप के जिलाध्यक्ष दरबान सिंह धपोला के नेतृत्व में विहिप, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी की। कार्यकताओं ने कहा कि पूर्व में 19 मार्च को धार्मिक स्थल में हो रहे निर्माण को लेकर संगठन ने नाराजगी जताई थी और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था। बावजूद इसके मामले का संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। कहा कि ध‌ार्मिक स्थल की पांचवी मंजिल का निर्माण ‌किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन इस मामले में मौन बैठा है। वहीं कार्यकर्ताओं ने धार्मिक स्थल के ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवाज से ध्वनि प्रदूषण होने की भी बात कही। कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिलाध्यक्ष धपोला ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में आपसी समरसता और सद्भाव के लिए धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य का संज्ञान लेने और निर्माण कार्य को रोकने की मांग की। इस मौके पर सुरेश धपोला, हितेंद्र धपोला, कुंदन सिंह, गोकुल सिंह, भूपाल सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp