logo

टिहरी में खाई में गिरा वाहन, वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही हुई मौत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगराखाल से कुशरैला जाने वाली लिंक रोड पर आज दिन में करीब साढ़े 12 बजे एक बड़ी दुर्घटना घटी है

आगराखाल से कुशरैला जाने वाली लिंक रोड पर आगरा खाल से 2 किलोमीटर आगे एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में जा गिरी, कार आगरा खाल से दिवली जा रही थी कार में चालक सहित कुल 3 व्यक्ति सवार थे,दुर्घटना में कुंवर सिंह( 57) पुत्र शेर सिंह ग्राम आगर, दीवान सिंह(52) पुत्र सुंदर सिंह ग्राम फकोट एवं सतीश सिंह (35) पुत्र जगत सिंह ग्राम कसमोली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है,

घटना की सूचना पाते ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर रविंद्र कुमार चमोली पुलिस फोर्स तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व खाई से मृतकों के शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

इस ह्रदय विदारक घटना से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, दुर्घटना किन कारणों से हुई है इसका अभी पता नहीं लग पाया है, पहाड़ी खतरनाक होने से शवों को निकालने में रेस्क्यू टीम को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp