पदम सिंह परिहार राइंका वज्यूला की छात्राओं ने सैनिकों के लिए राखियां भेजी है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्मय से इन राखियों को कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत भेजा जाएगा।
विद्यालय की कला शिक्षिका राजेश्वरी कार्की के मार्गदर्शन में छात्राओं ने रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियों का निर्माण किया था। कार्की ने बताया कि देश की सरहदों की रक्षा करने वाले फौजी भाइयों के त्याग और समर्पण से ही पूरा देश सुरक्षित रहता है। देश का प्रत्येक सैनिक अपने जान की परवाह किए बिना हमारी रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने 100 राखियों का निर्माण कर लिया है। इन राखियों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के माध्यम से कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत को भेजा भेजा जाएगा। इस मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती, सचिव आलोक पांडेय,सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी व सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।