सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकाप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर समूचा जिला शोक में डूब गया है। कलक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस लाइन और जिला बार ऐसोसिएशन ने अलग-अलग स्थानों पर शोक सभा आयोजित की।
जिला बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भट्ट और उपाध्यक्ष राजेश रौतेला ने घटना पर गहरा शोक जताया है। कहा कि बीसी जोशी के बाद उत्तराखंड की धरती को दूसरा झटका लगा हुआ है। यह उत्तराखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है। इस मौके पर गोविंद भंडारी, धनसिंह, प्रेम सिंह, कुंडल सिंह, चंदन रौतेला, मनोज जोशी, विंदेश्वरी जोशी, यशपाल टाकुली आदि मौजूद थे। इधर, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत के नेतृत्व में शोकसभा आयोजित की गई। इस दौरान जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी आदि मौजूद थे। उधर, काफलीगैर में पूरन सिंह रौतेला और पुलिस टीम ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। भारतीय रेडक्रास सोसायटी ने भी शोक सभा आयोजित की। इस दौरान चेयरमैन संजय साह जगाती, इंद्र सिंह फर्स्वाण, आलोक पांडे, दीपक पाठक, जगदीश उपाध्याय, कन्हैया वर्मा, ललित जोशी, उमेश जोशी, शंकर लाल टम्टा आदि मौजूद थे। युकां कांग्रेस ने कवि जोशी के नेतृत्व में गांधी पार्क स्टेशन रोड बागेश्वर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयेाजित हुआ। इसके अलावा भाजपा व भाजयुमो ने गोमती पुल के पास कार्यक्रम किया। विश्व हिन्दू परिषद ने सीडीएस विपिन रावत को पंत चौक मे मोमबत्ती जलाकर दी श्रदांजलि। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बागेश्वर नगर के सभी सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित जी। जिस में उपस्थित प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख शेर सिंह मलडा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय नेगी, जिला उपाध्यक्ष कुंदन टंगणिया, जिला संयोजक विजय परिहार, जिला प्रचार प्रसार भास्कर नेगी,नगर मंत्री योगेश तिवारी, लक्ष्मण कुमार, सुमित कथायत , सूरज नेगी, मनीष पाठक , सुमित आर्य नीरज देव, अमित कुमार प्रिंस मेहता और योगेश कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे






