logo

कपकोट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तरायणी मेला किया स्थगित।

खबर शेयर करें -

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कपकोट में होने वाला उत्तरायणी मेला स्थगित हो गया है। तहसील प्रशासन, नगर पंचायत और व्यापार मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष मेला नहीं कराने का निर्णय लिया गया। अगर मेले की तिथि तक हालात सामान्य हुए तो स्थानीय व्यापारियों को मेला स्थल पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि मेले के दौरान होने वाले धार्मिक आयोजनों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेेगा।

आज एसडीएम पारितोष वर्मा की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। सभी लोगों ने जनहित को देखते हुए मेला नहीं कराने का निर्णय लिया। एसडीएम वर्मा ने बताया कि मेले में भीड़ होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका ‌थी। जिसे देखते हुए मेला नहीं कराने पर सहमति बनी है। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर होने वाले स्नान, पूजा पाठ और उपनयन संस्कार किए जा सकेंगे, लेकिन सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियां नहीं होंगी। हालांकि हालात के सामान्य रहने पर क्षेत्र के व्यापारी मेला स्थल और आसपास अस्थाई दुकान लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे, लेकिन यह निर्णय मेले की तिथि से दो-तीन दिन पहले ही लिया जाएगा। बैठक में तहसीलदार पूजा शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष तारा सिंह कपकोटी, थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी, सभासद तनुज तिरुवा, प्रवीण ऐठानी, हेम कपकोटी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp