logo

2025 तक उत्तराखंड बन जाएगा देश का अग्रणी राज्य : हनी पाठक

खबर शेयर करें -

बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा की धामी सरकार के बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान दिया गया है। महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए बजट बनाया है। पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ाने और स्वरोजगार को नए आयाम मिलेंगे।

बीजेपी जिला कार्यालय मंडलसेरा में पत्रकार वार्ता के दौरान पाठक ने कहा कि उत्तराखंड के बजट में समाज के हर वर्ग के हित सुरक्षित हैं। किसान, खिलाड़ी से लेकर युवाओं को लाभ होगा। आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। जिससे संसाधनों पर भी प्रभाव पड़ा है। वही शराब के दाम सस्ते होने पर उन्होंने इसे विकास की सोच को लेकर बड़ा फैसला बताया ना की सरकार की कोई मजबूरी नहीं थी।

उन्होंने कहा कि गैरसैंण में धामी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया। 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। बजट हर वर्ग को प्रोत्साहित करने वाला है। आयुष्मान योजना में 400 करोड़ का बजट है। मेडिकल कालेज और नर्सिग कालेज भी बनेंगे। उत्कृष्ट कलस्टर विद्यालय बनने जा रहे हैं। केंद्र के सहयोग से 16 राजकीय आश्रम पद्धति स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित होंगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, मंत्री संजय परिहार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp