logo

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बागेश्वर में धूमधाम में मनाया गया धूमधाम से,प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य स्थापना बागेश्वर में धूमधाम से मनाया गया। जिले की प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। तहसील परिसर से नुमाईश मैदान तक सभी विभागों की झॉंकियां निकाली गई। स्थापना दिवस पर नुमाईश मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

बागेश्वर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नुमाईश मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने राज्य आंदोलनकारियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इससे पहले प्रभारी मंत्री ने शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

शहीदों को श्रद्वाजंली देने के बाद वक्ताओं ने उत्तराखंड स्थापना दिवस को गौरवशाली इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया उसे साकार करने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा ताकि राज्य विकास की अग्रिम पंक्ति में रहे। प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है। लोगों के कड़े संघर्षों से हमें राज्य मिला है। प्रदेश की वर्तमान सरकार राज्य के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने महिलाओं के हित में कई योजनाएं चलाई हैं जिससे महिलाओं को काफी लाभ मिल रहा है।

Leave a Comment

Share on whatsapp