logo

उत्तराखंड राजभवन दो दिन के लिए बंद,कई कर्मचारी मिले संक्रमित।

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष सर्तकता बरती जा रही है. देहरादून में स्थित राजभवन को भी दो दिनों के बंद कर दिया गया है. इस दौरान राजभवन परिसर स्थित समस्त कार्यालय को सैनेटाइज किया जाएगा. वहीं नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से लड़ने के सभी इंतजाम करने में जुटा है. ताकि कोरोना की दूसरी लहर की तरह कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशान न होना पड़े.

देहरादून में राजभवन के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित आ चुके है. इसलिए राजभवन परिसर स्थित समस्त कार्यालय को सैनेटाइज किया जाना है, जिसके राजभवन को दो दिन के लिए बंद किया गया है. जबकि, देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है.कल देहरादून में 1361 कोरोना मरीज मिले हैं.

Leave a Comment

Share on whatsapp