बागेश्वर : यहां गरुड़ तहसील में उत्तराखंड क्रांति दल ने एक बैठक के माध्यम से चुप्पी तोड़ो अभियान की शुरुआत की।
चुप्पी तोड़ो अभियान की पहली बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा कांग्रेस ने उत्तराखंड को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन राज्य को अधिक क्रूरता के साथ लूट सकता है।
वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में कृषि, पशुपालन और छेत्रीय पारम्परिक उद्योग तेजी से सिकुड़ रहे हैं और सरकारों को इस खतरे की चिंता करने की फुर्सत भी नहीं है । वक्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य बनने के बाद के दो दशकों में हमारा राज्य भाजपा कांग्रेस के आठ मुख्यमंत्री तो ठेल चुका है पर राज्य को जनता का वह मुख्यमंत्री अभी तक नहीं मिला है जो राज्य को राज्य निर्माण की जन भावनाओं के अनुरूप खड़ा करने की शुरुआत कर सकता।
वक्ताओं ने कहा कि राज्य के हित में नागरिकों को हर कदम पर चुप्पी तोड़नी होगी।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा को लम्बी दूरी के आरक्षण से मुक्त करवाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल को ही इस सत्य के साथ चुप्पी तोड़नी होगी कि राजनैतिक विचारों का विकास ही किसी क्षेत्र के समग्र विकास का सही पथ है।
वक्ताओं ने चिंता की कि कत्यूर के मन्दिरों की मूर्तियां पुरातन के कैदखानों में कहां कहां कैद कर के गुठयाई गई हैं को सरकार सार्वजनिक क्यों नहीं करना चाहती है। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम के नाम पर वोट मांगने वाले बताएं कि पुरातन की कैद से हमारे देवताओं की मूर्तियों को मुक्ति क्यों नहीं मिल रही।
बैठक में तय हुआ कि उक्रांद ने आज से गांव गांव जाकर चुप्पी तोड़ो कार्यक्रम शुरू कर दिया है और दो अक्टूबर 2022 को गरुड़ तहसील के अतर्गत उत्तराखंड क्रांति दल 24 घन्टें का बृहद सम्मेलन बैठाएगा , यही सम्मेलन गरुड़ के ग्रामीण क्षेत्रों को सही राजनैतिक दिशा में आगे ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।






