logo

उत्तराखंड: निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना की जारी, 12 जून को मतदान,14 को मतगणना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने राज्य के विभिन्न निकायों की खाली सीटों पर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। नगर निगम रुद्रपुर के विभिन्न वार्डों में रिक्त पदों सहित दूसरे जिलों के नगर पालिकाओं नगर पंचायतों की सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की तरफ से स्थानीय निकायों में खाली पदों पर चुनाव की तारीख तय की गई है। इसमें 26 और 27 मई को प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। 29 मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि तय की गई है। विभिन्न निकायों में 12 जून को मतदान किया जाएगा। जबकि 14 जून को मतगणना की तिथि तय की गई है। आयोग की तरफ से रुद्रपुर में 4 वार्डों के लिए चुनाव होंगे। इसके अलावा चमोली में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया जाएगा। उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और उत्तरकाशी में नगर पालिका परिषद, पौड़ी नगर पालिका परिषद और लक्सर नगर पालिका परिषद समेत डीडीहाट नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के लिए भी चुनाव किया जाना है. साथ ही नैनीताल में नगर पंचायत कालाढूंगी में सदस्य पद और चमोली के पोखरी नगर पंचायत के लिए सदस्य का चुनाव के लिए तय तिथि को चुनाव किया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp