उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल कल घोषित किया जाएगा। आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि परीक्षा परिणाम कल छह जून को शाम चार बजे घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेश के 1333 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराया गया था। हाईस्कूल में 1,29,778 और इंटरमीडिएट में 1,13,164 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भागीदारी की थी। छात्र-छात्राएं परिषद कार्यालय की वेबसाइट www.ubsc.uk.gov.in और uaresult.nic.in पर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।