बागेश्वर में रेडक्रॉस भवन में आयोजित साढ़े तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। समापन दिवस पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने प्रशिक्षण हासिल कर रही 40 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनने को कहा।
रेडक्रॉस समिति और जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से चल रहे प्रशिक्षण के समापन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देहरादून के बाद बागेश्वर में ही रेडक्रॉस का काम दिखता है। समिति के सदस्य जिले में आपदा प्रबंधन, दिग्यांगो के उत्थान, स्वास्थ्य, महिला उत्थान समेत तमाम क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने प्रशिक्षु महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।
चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कहा कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत और सक्रियता से समिति ने जिले में अपनी अलग पहचान बनाई है। मानवता की पीड़ा को कम करने में समिति लगातार कार्य कर रही है। वही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है। जिससे उनका आने वाला जीवन काफी बदलाव भरा होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हमने कई प्रकार के डिजाइन बनाने सीखे साथ ही साथ अब हम खुद का काम भी कर रहे है। जिससे हमें अच्छी आय भी हो रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आलोक पांडेय ने किया। इस मौके पर विधायक सुरेश गढि़या, पार्वती दास, पीएमजीएसवाई अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलवंत भौर्याल, समिति के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय,उपाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. जितेंद्र तिवारी, कन्हैया वर्मा, वेद प्रकाश पांडे, आर पी कांडपाल आदि मौजूद रहे।
