जनपद बागेश्वर पुलिस ने ऑपरेशन “इवनिंग स्टाँर्म’’अभियान के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले 57 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कानूनी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में “इवनिंग स्टाँर्म” अभियान में जनपद बागेश्वर पुलिस के सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग के दौरान शराब पीने /पिलाने वाले कुल – 57 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया ।
बिना हेलमेट/बिना लाईसेन्स/रैश ड्राइविंग/नशे मे वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 👉 48 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई ।
👉आबकारी अधिनियम में 01 के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
👉पुलिस अधिनियम में 08 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गयी
नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।