logo

ग्वालदम में एसएसबी,रेडक्रॉस व काफल एफपीसी के संयुक्त तत्वाधान में बृहद रक्तदान शिविर का कल होगा आयोजन,अधिक से अधिक लोगो से रक्तदान की करी अपील।

खबर शेयर करें -

कल शनिवार को ग्वालदम में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर, एसएसबी ग्वालदम,व्यापार मंडल ग्वालदम और काफल एफपीसी ग्वालदम के संयुक्त प्रयासों से वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। जिला सचिव रेडक्रॉस आलोक पांडेय ने मानवता की सेवा के लिए अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की।

Leave a Comment

Share on whatsapp