logo

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 39 बेरोजगार युवाओं के लिए 1.7 करोड़ का ऋण किया स्वीकृत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में युवाओं बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोडने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 39 बेरोजगार युवाओं को 100.7 लाख का ऋण स्वीकृत समिति द्वारा किया गया। जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का साक्षात्कार लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना महत्पूर्ण हैं,जिसमें अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोडने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे पलायन को रोकने में भी सहायक होगा।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जनपद के 54 लोगों के ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से दस अनुपस्थित रहें व पांच प्रार्थना पत्र अस्वीकृत किये गए। 39 लोगो को 100.7 लाख का ऋण बकरी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी, रेडीमेंड गारमेंट्स, सहित अन्य व्यवसाय हेतु स्वीकृत कर विभिन्न बैंको को भेजे गए। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दियें कि वे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं से आवेदन आमंत्रित करायें ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। उन्होंने साक्षात्कार में शामिल हुए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जिस स्वरोजगार के लिए आवेदन कर ऋण ले रहे हैं वहीं रोजगार प्रारंभ कर धनराशि का व्यय करें तथा स्वरोजगार प्रारंभ करने से पूर्व रोजगार संबंधी जानकारी अथवा प्रशिक्षण अवश्य ले लें। उन्होंने महाप्रबन्धक उद्योग सहित सभी बैकर्स को कहा कि जो भी आवेदन पत्र समिति द्वारा स्वीकृत कर बैंकों को प्रेषित कियें जा रहें है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रता से ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

Share on whatsapp