logo

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मां अम्बे इंस्टीट्यूट में आजादी के वीर नायकों को किया गया याद

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज अल्मोड़ा के मां अम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइसेंज में भी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीएमओ आर.सी.पंत , विशिष्ट अतिथि डीसीबी के चेयरमैन ललित लटवाल, इंस्टीट्यूट के चेयरमैंन ठा. संदीप सिंह और पूर्व ब्लाक प्रमुख सूरज सिराड़ी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुए कार्यक्रमों में देशभक्ति के गीत व कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी के वीर नायकों को याद किया गया। इस मौके पर सीएमओ आर.सी पंत ने कहा कि बच्चे जिन संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं, उन संस्थानों में ऐसे देशभक्ति के कार्यक्रम किए जाने चाहिए। इससे आने वाले पीढ़ी हमारे आजादी के वीर नायकों को जान पाएगी, साथ ही उनके दिलो दिमाग में देषभक्ति की भावना बने रहेगी। उन्होंने मां अम्बे इंस्टीट्यूट की इस पहल की काफी तारीफ की।
वही इंस्टिट्यूट के चेयरमैन ठा. संदीप सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष होने पर देश के प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की है। प्रधामंत्री के पहल के तहत ही आज माँ अम्बे इंस्टिट्यूट में भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसका मकसद आजादी के वीर सपूतों को याद करना और बच्चों में देशभक्ति का संदेश देना है।

Leave a Comment

Share on whatsapp