logo

ऑपरेशन मुक्ति के तहत बाल भिक्षावृत्ति व बढ़ते अपराधों के छात्र छात्राओं को किया जागरुक।

खबर शेयर करें -

थानाध्यक्ष कौसानी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कौसानी के छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन मुक्ति के तहत बाल भिक्षावृत्ति, बढ़ते अपराधों आदि के लिये अभियान चलाकर किया जागरुक

पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वारा बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाने हेतु समस्त थाना /चौकी/शाखा प्रभारियो को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के प्रवेक्षण में थानाध्यक्ष कौसानी संजय बृजवाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज कौसानी के छात्र-छात्राओं को ऑपरेशन मुक्ति के तहत बाल भिक्षावृत्ति,बाल श्रम एवं मानव तस्करी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया, साथ ही बच्चों से बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति ना करवाकर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर करने तथा अपने आस-पास बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम की जानकारी मिलने पर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। तत्पश्चात वर्तमान में साइबर क्राइम,यातायात नियमों के संदर्भ में जागरूक किया गया और नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए सभ्य समाज बनाने के उद्देश्य से खुद नशे से दूर रहते हुवे समाज को इस बुराई से दूर रखने के लिए जागरूकता संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया। और 1090,112,डायल 1930 , और उत्तराखंड पुलिस एप के बारे में अवगत कराया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp