logo

ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षा नही शिक्षा दे कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो व स्थानीय जनता को किया जागरुक

खबर शेयर करें -

“ऑपरेशन मुक्ति अभियान” के तहत बच्चों को “भिक्षा नहीं शिक्षा” दें थीम को सफल बनाने के लिए ऑपरेशन मुक्ति टीम/ए0एच0टी0यू0 द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बच्चों व स्थानीय जनता को किया जागरूक

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दें थीम के तहत अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/नोडल अधिकारी “ऑपरेशन मुक्ति” के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुक्ति/ए0एच0टी0यू0 बागेश्वर टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की द्वितीय चरण ( अवेयरनेस/ इनफ़ोर्समेंट पीरियड) के ‌अनुक्रम मे आज दिनांकः 27.08.22 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय बिलौना में एवं अन्य जगहों पर ऑपरेशन मुक्ति टीम/ए0एच0टी0यू0 द्वारा सी0डब्ल्यू0सी0, वन स्टॉप सैन्टर, श्रम विभाग, चिकिस्ता विभाग बागेश्वर के साथ संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए स्कूली बच्चों, अध्यापकों व स्थानीय जनता को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति,मानव तस्करी, पुलिस इमरजेंसी नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के बारे में जागरूक किया गया, अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी छोटे बच्चें भिक्षा मागते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें । अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है ।

इसी क्रम में टीम द्वारा स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर, पोस्टर, पम्पलेट चस्पा कर एवं फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान की थीम बच्चों को “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” सपोर्ट टू एजुकेट ए चाइल्ड, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान टीम को कोई बच्चा बाल भिक्षावृत्ति करते हुए एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त होना नहीं पाया गया। ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दें के तहत बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति से सम्बन्धित जागरूकता अभियान की कार्यवाही अग्रेतर जारी रहेगी।

Leave a Comment

Share on whatsapp