logo

खेलो इंडिया के तत्वधान में अंडर 13 बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,आनंदी एकेडमी ने गर्ल्स इंटर कालेज एफसी को किया पराजित

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में खेलो इंडिया के तहत अंडर 13 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट का उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोशिएशन एंड डिस्टिक फुटबॉल ऐशोशिएशन द्वारा बागनाथ फुटबॉल अकादमी एंड क्लब में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में आज दो मैच आयोजित किए गए जिसमे पहला मैच आनंदी अकादमी एफसी और गर्ल्स इंटर कालेज बागेश्वर एफसी के बीच खेला गया जिसमें आनंदी अकेडमी ने 1 गोल कर गर्ल्स इंटर कालेज एफसी को पराजित किया। वही दूसरे मैच में इंटर कॉलेज मण्डलसेरा और जिम कॉर्बेट एफसी के मध्य खेला गया। जिसमे दोनो ही टीमें निर्धारित समय तक कोई भी गोल नही कर पाए। दोनो का में बराबरी पर समाप्त हुआ। प्रतियोगिता में बागनाथ फुटबॉल अकादमी के सदस्य सुंदर रावल, ललित कनवाल, विवेक शाह, दलीप मेहरा, विजय रावत, कविता खेतवाल, ललित तिवारी, सूरज जोशी, रोशन गड़िया, किशोर कुमार, रितेश वर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संचालन नीरज पांडेय ने किया।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp