logo

हरसीला के पास अनियंत्रित हुई वैन,घायल चालक जिला अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: कपकोट मोटर मार्ग पर हरसीला के समीप एक वैन अनियंत्रित होकर सरयू नदी में गिर गई। वाहन चालक घटना में घायल हो गए। उन्हें स्वजन निजी वाहन से जिला अस्पताल लाए। जहां उनका उपचार चल रहा है।

कपकोट निवासी मान सिंह गढ़िया 67 वर्ष पुत्र हरीश चंद्र सिंह गुरुवार अपराह्न निजी वैन की हरसीला के समीप गधेरे पर धुलाई कर रहे थे। उन्होंने वाहन का स्टार्ट किया और चलने लगे। एकाएक वाहन से नियंत्रण खो बैठे और वाहन सरयू नदी में गिर गया। हादसे में वह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ब्रेक नहीं लगने के कारण घटना हुई। इधर, डा. ऋतु ने बताया कि घायल के सिर और पैर में चोट हैं। उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना कोतवाली को दी गई है। इधर, पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp