logo

Uksssc ने जारी की 854 पदों पर भर्ती परीक्षा की तिथि

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 854 खाली पदों पर होने वाली भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. तय कार्यक्रम के अनुसार चार और 5 दिसंबर 2021 को 2 दिनों में तीन पालियों में परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. 2 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा को अलग-अलग पालियों में करवा कर परीक्षा को पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है.

उत्तराखंड में 854 पदों के लिए होने वाली भर्ती को लेकर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से परीक्षा को लेकर तारीखों का ऐलान किया गया है. इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किए हैं. जिस कारण यह परीक्षा राज्य की बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में शुमार मानी जा रही है.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 854 खाली पदों पर होने वाली भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. तय कार्यक्रम के अनुसार चार और 5 दिसंबर 2021 को 2 दिनों में तीन पालियों में परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. 2 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा को अलग-अलग पालियों में करवा कर परीक्षा को पारदर्शी बनाने की कोशिश की गई है.

बता दें कि 854 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद इसके लिए 2,16,519 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं और इसी कारण इस परीक्षा को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा माना जा रहा है. इस बार युवाओं के पास भर्ती होने के लिए कई पद है. लिहाजा युवाओं की संख्या भी आवेदक के रूप मे बढ़ती हुई दिखाई दी है. परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आयोग ने अपनी वेबसाइट www.sssc.uk..gov.in पर दी है.

उधर इस परीक्षा को लेकर जल्द ही प्रवेश पत्र भी जारी किए जाएंगे, जिसमें तमाम जानकारियां अभ्यर्थियों को मिल सकेंगी. इसमें खास बात यह भी है कि बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया है. लिहाजा अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं किए जाने की बात भी आयोग ने कही है. इस परीक्षा के जरिए जहां एक तरफ सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं इस परीक्षा को कराने की बड़ी चुनौती भी आयोग के सामने होगी.

Leave a Comment

Share on whatsapp