ऋषिकेश नेशवल हाईवे पर बस और बाइक की हुई भिड़ंत। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त वहा से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को अपने वाहन से तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया।
कुछ देर बाद कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा बागेश्वर से 15 अगस्त के कार्यक्रम से वापस देहरादून को जा रहे थे। दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी तभी अचानक बस के सामने बाइक सवार दो युवक आ गए। और उनकी बस से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वे घायल हो गए। घायलों के नाम आशीष केसरी और अनीस कुमार है। दोनों यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले हैं। कोतवाल कीर्तिनगर चंद्रभान सिंह ने बताया कि दोनों घायल युवकों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया। दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।