उत्तरकाशी जिले से है जहां होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए 2 युवक की डूबने से मौत हो गई। आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय अजय गुसाईं पुत्र भगवान सिंह गुसाईं का भागीरथी में नहाते वक्त संतुलन बिगड़ जाने के कारण नदी के भंवर में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन व तलाश जारी है। मौके पर उप जिलाधिकारी डुंडा मौजूद है। टिहरी से गोताखोर की टीम बुलाई गई है खोजबीन तलाश जारी है।
वहीं दूसरी घटना मानपुर किशनपुर गेंडा पुल के पास डूबने की सूचना बतायी जा रही है युवक कि पहचान राजा पुत्र नागेंद्र पवार निवासी ग्राम धराली हाल बड़ेथी उम्र लगभग 24 वर्ष बताई जा रहा है।