नए साल का पहला दिन दो परिवारों के लिए मातम लेकर आया. कालाढूंगी में सड़क हादसे के दौरान दो परिवारों के चिराग बुझ गए. शनिवार को कार सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद दोनों के परिवार के कोहराम मचा हुआ है. दोनों दोस्त बीजेपी के नेता थे.
जानकारी के मुताबिक कमोला थाना क्षेत्र कालाढूंगी के पास हल्द्वानी की तरफ से आ रही रोडवेज तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रौंद दिया. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बस से एक अन्य कार और बाइक भी टकराई थी, जिस दो लोग घायल हो गए थे.
सड़क हादसे में मरने वाले दोनों दोस्त सुमित चौहान (35) और जगदीश (40) बीजेपी के नेता थे. सुमित चौहान कोटबाग बीजेपी के मंडल मंत्री थे और जगदीश कोटबाग से बीजेपी के मंडल मंत्री थे. बैलपड़ाव से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होकर लौटे रहे थे, तभी बीच रास्ते में वो हादसे को शिकार हो गए.