logo

टोल टैक्स मांगने पर तलवार से हमला,दो कर्मी हुए घायल।

खबर शेयर करें -

किच्छा में लालपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर आज हंगामा हो गया। टोल कर्मचारियों ने कार सवार लोगों से टोल मांगा तो कार में सवार लोगो ने टोल देने से इनकार कर दिया और टोल कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना टोल प्लाजा पर लगे सीटीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। मामले में टोल कर्मचारियों ने पुलिस मे तहरीर देकर मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।


टोल कर्मचारियों ने बताया कि हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब रुद्रपुर से आई कार में सवार लोगों से टोल मांगा गया तो उन्होंने खुद को धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ बताते हुए टोल देने से मना कर दिया। मामले ने तब तूल पकड़ा जब कार सवार एक व्यक्ति ने टोल कर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें दो कर्मचारी जख्मी हो गए। टोलकर्मियों ने हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, लेकिन पुलिस ने उनका चालान काटकर छोड़ दिया। इस मामले में टोल प्रबंधक राहुल शर्मा की ओर से पुलिस चौकी में तहरीर दी गई और कार्यवाही की मांग की। वही पूरी घटना टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp